बेंगलुरु। कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस-जेडीएस सरकार से समर्थन वापस ले लिया मुख्यमंत्री कुमारस्वामी और कांग्रेस ऐसी किसी भी संभावना से लगातार इनकार कर रहे हैं। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार एक या दो दिन में कांग्रेस के और कुछ विधायक इस्तीफा दे सकते हैं। इन खबरों का पूरी तरह से खंडन करते हुए मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि राज्य में सरकार को कोई खतरा नहीं है। विधायकों एच. नागेश (निर्दलीय) और आर. शंकर (केपीजेपी) ने राज्यपाल वजुभाई वाला को पत्र लिखकर उन्हें अपने फैसले से अवगत करा दिया है। फिलहाल उनके इस कदम से प्रदेश सरकार को कोई खतरा नहीं है। वहीं, केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा का कहना है कि अगर कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिरी तो भाजपा राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी।