बेरूत। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने सीरिया के प्राचीन शहर पल्मायरा के एक और प्राचीन मंदिर के कुछ भाग को नष्ट कर दिया। यह जानकारी सीरिया के घटनाक्रम पर नजर रखने वाले सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने दी।
सोशल मीडिया ने भी बेल मंदिर को काफी महत्वपूर्ण प्राचीन ऎतिहासिक धरोहर बताया है। इस्लामिक स्टेट ने पल्मायरा पर इस वर्ष मई में सरकारी सेनाओं पर अचानक हमला कर कब्जा किया था। इस्लामिक स्टेट ने सीरिया और इराक के जिन क्षेत्रों पर कब्जा किया है उसे उन्होंने खिलाफत क्षेत्र घोषित कर खलीफा राज्य की स्थापना कर दी है।