
नईदिल्ली | भारत के उत्तरी इलाके में फिर से एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बना हुआ हैं जिसके चलते मौसम बिभाग ने चेतावनी जारी की हैं चेताबनी जारी कर मौसम बिभाग ने कहा हैं कि – 13 और 14 फरवरी को एक बार फिर से ओले पड़ने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्ली के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान और मश्चिमी मध्य प्रदेश में तेज हवाओं के साथ ओले गिर सकते हैं। वहीं गुरुवार को भी कश्मीर, हिमाचल के अलावा उत्तर भारत के कईं राज्यों में तेज बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।