भोपाल। नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी मुहिम के तहत रविवार को छोला रोड रेल फाटक पर कार्रवाई की गई। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। अतिक्रमण की कार्रवाई नगर निगम और रेल प्रशासन की संयुक्त टीम की ओर से की गई।
कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण विरोधी अमले को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध कर रहे लोगों को रोकने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इसके बाद कार्रवाई दोबारा शुरू हो सकी। अमले ने फाटक के आसपास से झुग्गियां, हाथ ठेले, बल्ली, टीन की चादरें एवं गुमठियां हटा दी।