देहरादून. पूर्व रेसलर द ग्रेट खली को एक इवेंट में उस वक्त गुस्सा आ गया, जब उनसे WWE से बाहर किए जाने को लेकर एक सवाल पूछ लिया। 7.1 इंच लंबे और 160 kg वजनी इस रेसलर ने सामने रखी टेबल को हाथ से मारकर तोड़ दिया। वे यहां उत्तराखंड सरकार की ओर से आयोजित इवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे थे।
गुस्से के बाद खली ने क्या दिया जवाब…
खली ने कहा, “मैं आपको बता देना चाहता हूं कि मुझे निकाला नहीं गया है। मुझे निकालने की हिम्मत किसी में भी नहीं है। मैं अपनी मर्जी से भारत आया हूं।”
मैं इंडिया में अपनी ही तरह और प्रोफेशनल रेसलर्स तैयार करना चाहता हूं। मैं दिल से हिंदुस्तानी हूं। मुझे जो परेशानी हुई, मैं नहीं चाहता कि किसी भी इंडियन को हो।
मैं यहां हजारों खली तैयार करूंगा।
किस-किस को दी चुनौती
उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, “WWE के सभी बड़े रेसलर्स जैसे अंडरटेकर, बिग शो, केन, जॉन सीना भारत आकर उनका मुकाबला कर सकते हैं। ये पहलवान जिस स्थान पर कहेंगे, मैं उनका मुकाबला करने को तैयार हूं।”
24-28 फरवरी तक ‘खलीमेनिया’
खली के सम्मान के लिए रखे इस इवेंट में उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत ने उनके नाम पर ‘खलीमेनिया प्रो-रेसलिंग’ शुरू करने की घोषणा की। ये इवेंट 24 से 28 फरवरी तक चलेगा। बता दें कि खली 2007 में वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन बने थे।
खली के सम्मान के लिए रखे इस इवेंट में उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत ने उनके नाम पर ‘खलीमेनिया प्रो-रेसलिंग’ शुरू करने की घोषणा की। ये इवेंट 24 से 28 फरवरी तक चलेगा। बता दें कि खली 2007 में वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन बने थे।