INDORE
एजेंट सोनू अग्रवाल ने बताया कि ‘0001’ नंबर के लिए प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी बोली लगी। यह नंबर 9.63 लाख रुपए में बिका, जबकि इसकी न्यूनतम कीमत 1 लाख रुपए रखी गई थी। इसे विद्याराज कंपनी ने खरीदा। वहीं ‘0007’ नंबर मान स्टील्स ने 3 लखर रुपए में खरीद लिया। इसके अलावा ‘0011’ नंबर जेएसएम डेवलपर्स ने 2 लाख रुपए में खरीद लिया।
अपनी कार पर मनपसंद नंबर लेने का खुमार एक बार फिर शहर में नजर आया। परिवहन विभाग द्वारा बुधवार को 1 अक्टूबर को कार की नई सीरीज (एमपी 09 सीएस) खोली गई। देर रात तक इसके वीआईपी नंबरों की नीलामी चली।
इससे पहले अप्रैल में जारी हुई सिरीज (एमपी 09 सीआर) के 0001 नंबर के लिए अधिकतम बोली 5.05 लाख और 0007 नंबर के लिए 6.71 लाख रुपए लगाई गई थी।