
वाशिंगटन/अमेरिका| भारत के प्रधानमन्त्री और राष्ट्रपति सुरक्षा के लिए अमेरीका अब भारत को मिसाइल डिफेंस सिस्टम देने जा रहा हैं अम्रेरीका ने पहली बार मिसाइल डिफेंस सिस्टम बेचने पर सहमति जताई है। ये डील करीब 1365 करोड़ रुपए की हैं अमेरिका भारत की एयर इंडिया वन को दो मिसाइल डिफेंस सिस्टम देगा। एयर इंडिया वन भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की हवाई सुरक्षा में लगे हवाई दस्ते का नाम है। बता दे कि भारत सरकार जल्द ही एयर इंडिया से दो बोइंग-777 विमान खरीद सकती है। इन सिस्टम्स के जरिए भारतीय प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को मिलने वाली हवाई सुरक्षा अमेरिकी राष्ट्रपति को मिलने वाली सुरक्षा एयरफोर्स वन के बराबर स्तर की हो जाएगी। ये डिफेन्स सिस्टम इन्ही विमानों में लगाया जायेगा